कानपुर के सीसामऊ में बीए की एक छात्रा ने शोहदे की धमकी और मंगेतर के शादी से इनकार पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सीसामऊ पेशकार का हाता निवासी सब्जी विक्रेता रामचरण गौतम की बेटी अंजली (19) बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।
शोहदे की धमकी और मंगेतर के शादी से इनकार पर छात्रा ने दी जान