झांसी: होटल के कमरे से लाखों का माल चोरी

झांसी के शादी समारोह में शामिल होने आए एक इंजीनियर के बैग से अज्ञात युवक ने लाखों का माल उड़ा लिया। घटना महानगर के एक चर्चित होटल की है जहां बुधवार को शादी में शामिल होने आए अजय कुमार दुग्गल के बैग से लाखों का माल चोरी हो गया।