समाजवादी पार्टी ने रविवार को उन्नाव कांड पीड़िता को श्रद्धांजलि देने के लिए राजधानी लखनऊ समेत सभी जिलों में शोकसभाएं की। लखनऊ में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने शाम को परिवर्तन चौक से जहरतगंज स्थित जीपीओ पार्क तक कैंडल मार्च निकाला।सपा नेताओं ने पीड़िता की दर्दनाक मौत के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया। राजधानी में आयोजित शोकसभा में सपा नेताओं ने कहा कि उन्नाव में पीड़िता को जिंदा जलाना महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े करता है। इस जघन्य घटना ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। वे दहशत के माहौल में जी रहीं हैं। राज्य सरकार महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानती है। भाजपा में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि उन्नाव की बेटी ने जो दर्द सहा है, उसके प्रति सरकार का रवैया असंवेदनशील है। समाजवादी पार्टी दुखी है और पीड़ित परिवार के साथ है।
सरकार की लापरवाही से जिंदा जलाई गई उन्नाव कांड की पीड़िता : अखिलेश